indiaprime24.com

नोटिस का जवाब नहीं देने वालों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई शुरू

नई दिल्लीः नोटबंदी के दौरान बैंकों में नकद जमा कराने वाले करीब 1 लाख लोगों पर आयकर विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये वो लोग हैं जिन्होंने बैंकों में जमा रकम के हिसाब से रिटर्न फाइल नहीं किया है। नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने 3 लाख 4 हजार नोटिस भेजे थे जिसमें 2 लाख 9 हजार लोगों ने नोटिस का जवाब दिया था। 95 हजार लोगों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया था अब इन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी तरफ, यह भी जानकारी मिली है कि 10 लाख रुपए से कम जमा करने वालों पर सरकार कड़ी कार्रवाई के मूड में नहीं हैं। 10 लाख रुपए से कम जमा करने वालों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया तो उनकी इनकम में वो रकम जोड़ दी जाएगी। जबकि मोटी रकम वालों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया तो सर्वे, छापेमारी हो सकती है।

Exit mobile version