indiaprime24.com

CM का ऐलान, हवलदार उमेश बाबू को मिलेगा शहीद का दर्जा, परिजनों को 1 करोड़ की मदद

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड के ऊमरी थाने में पदस्थ पुलिस जवान उमेश बाबू को शहीद का दर्जा देने का ऐलान किया है। वहीं, परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशि और एक सदस्य को शासकीय सेवा देने का ऐलान किया है।

सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीटर के माध्यम से लिखा है कि भिंड के ऊमरी थाने में पदस्थ पुलिस जवान उमेश बाबू को श्रद्धांजलि। कर्तव्यनिष्ठ उमेश जी को शहीद का दर्जा दिया जाएगा। उनके आश्रित परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशि और एक सदस्य को शासकीय सेवा दी जाएगी। पीड़ा की इस घड़ी में पूरा प्रदेश शोकाकुल परिजनों के साथ है

गौरतलब है कि रविवार को देर शाम बदमाशों ने लोहे के धारदार हथियार से उमरी थाने के दो पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था, जिसके बाद दोनों को अस्पताल भर्ती किया गया था। इसमें उमेश बाबू की हालत गंभीर बनी हुई थी और उन्हें बेहतर उपचार के लिए दिल्ली रैफर किया गया था, जहां बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई।

Exit mobile version