indiaprime24.com

भारत और न्यूजीलैंड मैच देख रहे थे वरुण धवन, अर्जुन कपूर ने कह दी ये बात

नई दिल्ली: अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपने करीबी दोस्त अभिनेता वरुण धवन को ‘वनिला जितना मीठा’ कहा है. अर्जुन ने मंगलवार की रात को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक वीडियो को साझा किया है जिसमें भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप मैच को देखते हुए वरुण आइसक्रीम खाते नजर आ रहे हैं. बता दें कि वरुण अभी अपनी अगली फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ की रिलीज की तैयारी में व्यस्त हैं.

अर्जुन ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि वरुण धवन वनिला जितने मीठे हैं. वरुण से पहले अर्जुन कपूर ने रणवीर को हैप्पी बर्थडे विश करते हुए उन्हें इंडस्ट्री का ‘असली चॉकलेट बॉय’ बताया था. रणवीर के सबसे अच्छे दोस्त और को-एक्टर रहे अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर रणवीर के लिए नोट लिखा.

बता दें कि अर्जुन, अपनी अगली फिल्म ‘पानीपत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसके निर्देशक आशुतोष गोवारिकर हैं. यह फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है. फिल्म में अर्जुन के साथ संजय दत्त और कृति सेनन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Exit mobile version