indiaprime24.com

कार्तिक आर्यन ने फराह खान से पूछा ऐसा सवाल, जवाब मिला- ‘तूने इस बकवास के लिए कॉल किया है’

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का चैट शो ‘कोकी पूछेगा’ इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। लॉकडाउन के दौरान कार्तिक अपने इस चैट शो में किसी भी फील्ड के एक्सपर्ट्स का इटंरव्यू ले रहे हैं और उसका छोटा सा वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने इंटरव्यू लेने के लिए कोरियाग्राफर फराह खान को फोन लगाया, लेकिन बदले में उन्हें डांट पड़ गई। इसका वीडियो भी कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें फराह कार्तिक को खरी-खोटी सुनाती नज़र आ रही हैं। हालांकि ये सब सीरियसली नहीं हुआ है, ये सिर्फ एक फनी वीडियो है इसलिए आप टेंशन न लें।

वीडियो में फराह कार्तिक से कहती हैं, ‘क्यों फोन किया मुझे परेशान करने के लिए’? इस पर कार्तिक फराह से सलाह मांगते हुए कहते हैं, ‘मेरी दाढ़ी काटू या नहीं, बहुत जरूरी सवाल है’। इसका जवाब देते हुए फराह कहती हैं, थोड़ी सी तो काट दे यार, किसी का विग बन जाएगा, किसी टकले का भला हो जाएगा’। इसके बाद फराह कार्तिक से पूछती हैं, ‘क्या चाहिए तुझे’। कार्तिक कहते हैं ‘आपने पब्लिक अनाउंसमेंट किया था कि कोई भी वीडियो न बनाए, वर्कआउट न करे तो मैंने सोचा कोकी पूछेगा में हेल्थ एक्सपर्ट को बुलाना चाहिए’।

कार्तिक की बात पर फराह मज़ाक में उन्हें डांटते हुए कहती हैं, ‘ये बकवास करने के लिए तूने मुझे फोन किया है, क्यों किया है? बॉय-बॉय, टाटा। दोनों की ये नोंकझोंक काफी क्यूट है। वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक ने फराह को हेल्थ एक्सपर्ट बताया है।

आपको बता दें कि फराह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए वर्कआउट वीडियोज शेयर करने वाले सेलेब्स को लताड़ लगाई थी। फराह ने सेलेब्स को ऐसे वीडियोज पोस्ट करने से मना किया था। फराह ने कहा था ‘सब लोग घर पर रहकर वीडियोज बना रहे हैं इसलिए मैंने सोचा कि मैं भी एक वीडियो बनाऊं। जनहित में जारी किए जा रहे इस वीडियो में मैं सारे ‘सेलेब्रिटीज’ और ‘स्टार्स’ से विम्रन गुजारिश कर रही हूं कि वे प्लीज अपने वर्कआउट वीडियोज बनाना बंद करें। हम पर इन्हें बेहिसाब टैग करना बंद करिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो बुरा मत मानना अगर मैं आपको अनफॉलो कर दूं’। हालांकि बाद में फराह ने सबसे माफी भी मांग ली थी।

Exit mobile version