
सुशांत ने अपने दोस्त महेश शेट्टी को अंतिम कॉल रात तीन बजे किया था लेकिन उसने कॉल नही उठाया. सुशांत के मैनेजर को सुशांत के फोन का पासवर्ड पता था. फोन खुलने पर आखिरी कॉल रात 3 बजे का मिला. पुलिस महेश शेट्टी से भी पूछताछ कर सकती है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देर रात आई जिसमें आत्महत्या की पुष्टि की गई है. डॉक्टरों ने उनके वाइटल ऑर्गन्स को आगे जांच के लिए जेजे अस्पताल भेजे हैं, जहां शरीर में किसी तरह के ड्रग्स या जहर की मौजूदगी का पता लगाया जाएगा. सुशांत का परिवार पटना से मुंबई पहुंच गया है. मुंबई में ही आज अंतिम संस्कार होगा.
अंतिम संस्कार से पहले होगी पंचक पूजा
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार से ठीक पहले एक खास पूजा कराई जाएगी, जिसे पंचक पूजा कहा जाता है. गरुड़ पुराण के मुताबिक अगर किसी पंचक में किसी की मौत जो जाए तो उसके साथ ये विपदा उसके परिवार के पांच लोगों पर भी आती है. सुशांत के परिवार के नजदीकी ज्योतिष ने परिवार को बताया है कि सुशांत सिंह की मृत्यु पंचक विचर में हुई है. आषाढ़ महीने के पंचक की शुरुआत 11 जून से हुई है और ये 16 जून तक रहेगी. पंचक पांच प्रकार के होते हैं: रोग पंचक, राज पंचक, अग्नि पंचक, मृत्यु पंचक और चोर पंचक.