
34 साल के सुशांत ने अपने घर पर रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ सुशांत के करियर की बेस्ट फिल्म थी। सुशांत ने इस फिल्म के लिए काफी वाह-वाही बटोरी थी। सुशांत को पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे ने ट्रेनिंग दी थी। उन्होंने मैदान पर धोनी की विकेटकीपिंग सीखने के लिए मोरे के साथ नौ महीने बिताए थे। इस फिल्म के निदेशक नीरज पांडे ने रविवार दोपहर धोनी को फोन कर सुशांत की असमय मौत की जानकारी दी थी।
नीरज ने कहा, ‘मैं बोलने की स्थिति में नहीं हूं। मैं दोपहर बाद से ही मीडिया से लगातार बात कर रहा हूं। । मैं इतना ही कह सकता हूं कि मैंने अपना एक नजदीकी खो दिया है। आपको जो पूछना है जल्दी पूछिए।’ नीरज पांडे ने कहा, ‘माही भाई को फोन करने के अलावा मैंने उनके दो अच्छे दोस्तों मिहिर दिवाकर और अरुण पांडे को भी फोन किया। वे सभी इस दुखद खबर से सदमे में आ गए हैं। माही भाई तो यह खबर सुनकर जैसे टूट से गए।’ धोनी के बिजनेस मैनेजर अरुण पांडे ने कहा कि सुशांत की असमय मौत की खबर से धोनी गहरी उदासी में डूब गए हैं।