
वहीं, अब सोशल मीडिया पर फज के निधन की अफवाहें उड़ने लगी हैं. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के डॉगी फज का भी निधन हो गया है. सुशांत के निधन के बाद से ही फज ने खाना छोड़ दिया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है. हमारी सहयोगी वेबसाइट Bollywoodlife.com में प्रकाशित एक खबर के अनुसार एक इंग्लिश पोर्टल ने सुशांत के डॉगी फट से जुड़ी इन खबरों को गलत बताया है.
खबरों के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत के करीबी सूत्रों ने इस बात का खुलासा किया है कि फज बिल्कुल ठीक है और इस समय वह सुशांत सिंह राजपूत के पवना वाले फॉर्महाउस पर ही ठहरा हुआ है. इस दौरान फज और सुशांत के कुछ पुराने पोस्ट भी वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में सुशांत फज के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं.