indiaprime24.com

IPL में महेंद्र सिंह धोनी ने लिया 100वां कैच, हासिल किया एक और मुकाम

रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने मैच में एक और खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मैच खेला गया. इस मैच में चेन्नई ने पंजाब को 10 विकेट से एकतरफा मात दी. इसके साथ ही धोनी ने आईपीएल में विकेटकीपर के रूप में अपना 100वां कैच लपका और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
कोलकाता नाइट राइडर्स के दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के बाद धोनी 100 कैच लेने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं. धोनी ने 195 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि कार्तिक 186 मैचों में 133 कैच पकड़ चुके हैं. वहीं, फिल मस्टर्ड के नाम 154 मैचों में 80 कैच हैं. फिल मस्टर्ड ने टी-20 ब्लास्ट में यह कैच लपके हैं.
महेंद्र सिंह धोनी अब आईपीएल के इतिहास में बतौर विकेटकीपर 100वां कैच पकड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. 18वें ओवर में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की एक वाइड गेंद पर केएल राहुल ने गेंद को थर्ड मैन की दिशा देने की कोशिश की, लेकिन गेंद बाहरी किनारा लेकर धोनी के ग्लव्स में पहुंच गई.
दिनेश कार्तिक द्वारा लिए गए 133 कैच किसी भी टी-20 लीग में एक क्रिकेटर द्वारा लिए गए सर्वाधिक कैच हैं. कार्तिक ने 30 कैच फील्डर के रूप में और 103 कैच विकेटकीपर के रूप में लिए हैं. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी ने 100 कैचों के अलावा 39 स्टंपिंग भी की हैं. दिनेश कार्तिक इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. रॉबिन उथप्पा विकेटकीपर के रूप में 90 खिलाड़ियों को आउट कर चुके हैं.
बता दें कि चेन्नई ने 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डुप्लेसिस (नाबाद 87) और वॉटसन (नाबाद 83) के बीच पहले विकेट की 181 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 17.4 ओवर में बिना विकेट खोए 181 रन बनाकर जीत दर्ज की। इसी के साथ सीएसके ने लगातार तीन हार के क्रम को तोड़ा. पंजाब की टीम की यह लगातार तीसरी और पांच मैचों में चौथी हार है. चेन्नई की टीम ने पांच मैचों में दूसरी जीत दर्ज की. इसी के साथ आईपीएल अंक तालिका में सीएसके छठे और पंजाब आठवें स्थान पर पहुंच गई है.

Exit mobile version