indiaprime24.com

CSK का दम निकल चुका है और उम्रदराज खिलाड़ियों के भरोसे अच्छे प्रदर्शन की आशा नहीं है- स्टीफन फ्लेमिंग

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स आइपीएल 2020 में प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। ये टीम अब तक 10 में से 7 मुकाबले गंवा चुकी है और अब कोई चमत्कार ही टीम को प्लेऑफ तक पहुंचा सकती है। सीएसके को अब अगला मैच शु्क्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है, लेकिन इससे पहले राजस्थान रॉयल्स से हुए मुकाबले में इस टीम ने इस सीजन का सबसे कम स्कोर बनाया था और हार गई थी। इस हार के बाद टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी हथियार डाल दिए हैं।
सीएसके को जब राजस्थान के हाथों हार मिली उसके बाद टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि, इस समय हम अंक तालिका में सबसे नीचे हैं और टीम की इस हालत को देखकर यही कहा जा सकता है कि हमारा दम निकल चुका है। अगर आप टीम के पिछले तीन साल के प्रदर्शन को देखें तो पहले साल हम चैंपियन बने, दूसरे साल एक रन से फाइनल में हार गए, लेकिन तीसरे साल अधिक उम्र के खिलाड़ियों के साथ उतरना मुश्किल हो रहा है। यही नहीं दुबई में हमें अलग तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि, अगर टीम के मनोबल की बात करें तो ये इस वक्त बहुत ही नीचे गिरा हुआ है। कुछ लीग मुकाबलों में हम जीत के करीब पहुंचे तो जरूर थे, लेकिन राजस्थान के खिलाफ जीत की कोई संभावना नहीं थी। हमें पता था कि ये एक अहम मैच था, लेकिन हमें कोई मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा कि हमारे पास एक मौका है, लेकिन जब आप अपने खेल से ज्यादा दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहते हैं तो सकारात्मक रहना और अपने मनोबल को बनाए रखना काफी कठिन होता है।
आपको बता दें कि चेन्नई को अभी चार लीग मैच और खेलने हैं और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्हें सारे मुकाबले भारी अंतर से जीतना होगा। अगर वो सारे मैच जीत जाते हैं तो पहले के अंक मिलाकर उनके 14 अंक होंगे, लेकिन दूसरी टीम भी जोर लगाएगी खास तौर पर केकेआर से सीएसके को अच्छी टक्कर मिलेगी।

Exit mobile version