indiaprime24.com

ऑरेंज कैप का दावेदार IPL 2020 से बाहर हो चुका यह खिलाड़ी , पर्पल कैप के लिए रबाडा और बुमराह में टक्कर

प्लेऑफ मुकाबले के बाद सर्वाधिक रन बनाने के मामले में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल सबसे आगे हैं। उन्होंने 14 मैच में करीब 56 की औसत और 129 की स्ट्राइक रेट से 670 रन बनाए हैं। इस दौरान राहुल ने पांच अर्धशतक और एक शतक लगाया। उनकी टीम शीर्ष चार में रहने में नाकाम रही और प्लेऑफ में पहुंचने से चूक गई।
आईपीएल 2020 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। कुछ ही घंटों के बाद 13वें सीजन के विजेता का पता चल जाएगा। इतना ही नहीं दुबई में होने वाले खिताबी मुकाबले के बाद कई अन्य विजेता भी घोषित हो जाएंगे। दिल्ली और मुंबई के बीच होने वाले इस महामुकाबले के साथ ही ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के विजेता भी तय हो जाएंगे। फिलहाल दोनों ही ट्रॉफी के लिए दो-दो खिलाड़ी दावेदार हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि किसके सिर सज सकता है ऑरेंज और पर्पल कैप।
राहुल के अलावा सर्वाधिक रनों के मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन। उन्होंने 16 मैचों में 46।38 की औसत और 145 की स्ट्राइक रेट से 603 रन बनाए हैं। इस वक्त धवन रनों के मामले में राहुल से 67 रन पीछे हैं और उनके पास इसे हासिल करने का एक मौका है। वे फाइनल में मुंबई के खिलाफ इस फासले को खत्म कर ऑरेंज कैप जीत सकते हैं। गौरतलब है कि धवन ने अब तक चार अर्धशतक और दो शतकीय पारी खेली है।
बात करें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज यानी कि पर्पल कैप के दावेदार की तो यहां भी दो गेंदबाजों में टक्कर है। इस वक्त दिल्ली के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा 16 मैचों में 29 विकेटों के साथ सबसे आगे हैं और पर्पल कैप के मुख्य दावेदार हैं। वहीं दूसरे स्थान पर मौजूद मुंबई के जसप्रीत बुमराह 14 मैचों में 27 विकेट ले चुके हैं। दोनों ही खिलाड़ियों की टीम आज फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होगी, ऐसे में इस लिस्ट में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Exit mobile version