indiaprime24.com

इस महीने की 12 तारीख को जीएसएलवी एफ10 का प्रक्षेपण :: इसरो,

श्रीहरिकोटा : इस महीने की 12 तारीख को शाम 5.43 बजे नेल्लोर जिले के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (शार) के दूसरे लॉन्च पैड से जियो सिंक्रोनस लॉन्च व्हीकल (GSLV F10) सैटेलाइट कैरियर को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। . लॉन्च में अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट -3 उपग्रह का प्रक्षेपण होगा, जो राष्ट्रीय रक्षा प्रणाली और आपदा प्रबंधन में मदद करेगा।

2,268 किलोग्राम वजनी सुदूर संवेदन उपग्रह को पहली बार भूस्थिर कक्षा में प्रक्षेपित किया जा रहा है। जीएसएलवी मार्क 2 सीरीज का यह 14वां प्रक्षेपण है। यह प्रयोग जनवरी 2020 में होने वाला था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण इसे चार बार टाल दिया गया। इस साल सभी प्रयोग कोरोना के कारण स्थगित कर दिए गए हैं। तमाम बाधाओं को पार करते हुए इसरो इस महीने की 12 तारीख को प्रक्षेपण की तैयारी कर रहा है। यह इस साल का दूसरा लॉन्च है।

वेंकट, ekhabar रिपोर्टर

Exit mobile version