indiaprime24.com

धूम धाम से मनाया गया प्रसिद्ध फ़िल्म पीआरओ सोनू निगम का जन्मदिन

भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध फ़िल्म पीआरओ सोनू निगम का 28 वाँ जन्मदिन बड़ी धूम धाम से उनके निजी निवास स्थान सीतामढी में मनाया गया।सोनू निगम के जन्मदिन पर उनके चाहने वाले तमाम फ़िल्म स्टार और सैकड़ों लोगों ने उन्हें फोन ,व्हाट्सएप और अपने सोशल मीडिया के माध्यम उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी ,सभी लोगो ने उनके उज्वल भविष्य के ईश्वर से प्रार्थना भी किया।सोनू निगम ने अपने जन्मदिन पर बधाई देने तमाम लोगो को धन्यवाद देते हुआ है कहा कि मेरा यह जन्मदिन मेरे लिए यादकर पल की तरह रहेगा,जिसे मैं कभी नही भुला सकता।बता दे की सोनू निगम फ़िल्म जगत में” फ़िल्म पीआरओ” के पद कार्यरत है उन्होंने अपनी फिल्मी कैरियर में सौ से अधिक फिल्मो में अपना अहम योगदान दिया हुआ।इन दिनों वो भोजपुरी फिल्मों कई बड़े सेलेब्रिटीज का पर्सनल पीआर कर रहे है।उन्हें शानदार पीआरओ शिप के लिए कई सारे अवार्ड भी मिल चुके है।

Exit mobile version