indiaprime24.com

व्यवस्था चाहते हैं जहां भेदभाव की कोई जगह न हो, – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली, 21 जनवरी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नवोन्मेषी विचारों और प्रगतिशील फैसलों से भेदभाव मुक्त व्यवस्था उभर रही है। वह गुरुवार को ‘”आजादी के अमृत महोत्सव'” के तहत ब्रह्मा कुमारियों के तत्वावधान में ” स्वर्णिम भारत के और ” के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब करने के प्रयास किए जा रहे हैं और दुनिया की नजर में अपने देश का चेहरा बदलने का आह्वान किया,प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि ऐसे समय में जब पूरी दुनिया में महिलाओं को अभी भी अंधेरे में रखा जाता था, हमारा देश महिलाओं को देवी के रूप में पूजता था, उन्हें उम्मीद थी कि हर भारतीय के दिल में ज्ञान का प्रकाश चमकेगा और तभी देश उच्च पदों पर पहुंचेगा।

वेंकट, ekhabar रिपोर्टर,

Exit mobile version