indiaprime24.com

पाकिस्तान में सुरक्षा चौकियों पर हमले में 13 आतंकवादी, 7 जवान शहीद

कराची, 5 फरवरी : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सशस्त्र बंदूकधारियों ने दो सैन्य ठिकानों पर गोलीबारी की है। सतर्क जवानों ने तुरंत फायरिंग शुरू कर दी। अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि बुधवार को पंजिंगुर और नोशकी जिलों में दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 13 आतंकवादी मारे गए और सात सैनिक मारे गए।

प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। पाकिस्तानी मंत्री 7 राशिद ने कहा है कि नोशकी और पंजिंगुर में क्रमश: 9 आतंकवादी, 4 जवान और 4 आतंकवादी और 3 सैनिक मारे गए। प्रधानमंत्री इमरान ने हमले को सफलतापूर्वक नाकाम करने पर पाकिस्तानी सेना को बधाई दी।

वेंकट, ekhabar रिपोर्टर,

Exit mobile version