indiaprime24.com

सोना हुआ महंगा, चांदी के दाम में गिरावट, रूस-उक्रेन तनाव के बीच 8 महीने के उच्च स्तर पर सोना

नई दिल्ली। मंगलवार को एक तरफ जहां सोना (Gold Price Today) महंगा हुआ तो वहीं, चांदी (Silver Price Today) के दाम में गिरावट दर्ज की गई। पीटीआइ के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में सुधार और रुपये की मजबूती के साथ राष्ट्रीय राजधानी में सोना मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ 32 रुपये बढ़कर 49,619 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 49,587 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इसके उलट चांदी 440 रुपये की गिरावट के साथ 63,474 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबार में 63,914 रुपये प्रति किलोग्राम थी। भारतीय रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 29 पैसे बढ़कर 75.31 (अनंतिम) पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,861 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी मामूली गिरावट के साथ 23.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

रूस, उक्रेन तनाव के बीच आठ महीने के उच्च स्तर पर सोना

उधर, रूस और उक्रेन (Russia-Ukraine Tension) में तनाव के बीच सेफ हेवन मांग के चलते मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो गया। रायटर के मुताबिक, दोनों देशों के तनाव के बीच मंगलवार को सोने की कीमतें आठ महीने के उच्च स्तर के पास थी। यूक्रेन को लेकर बढ़ती जिओपॉलिटिकल टेंशन के बीच निवेशकों की तरफ से सेफ हैवन असेट्स की मांग बढ़ने से सोने की कीमतें लगभग 8 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। हाजिर सोना (Spot gold) 0.5 प्रतिशत बढ़कर 1,878.93 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जो 11 जून के बाद से सबसे ऊंचा इंट्राडे लेवल है। यूक्रेन संकट के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 31 जनवरी के बाद हाजिर सोने में लगभग 5 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गई है। हाजिर चांदी (spot silver) 0.3 प्रतिशत की मजबूती के साथ 23.91 डॉलर प्रति औंस और प्लेटिनम 0.1 प्रतिशत बढ़कर 1,029 डॉलर पर पहुंच गई है।

Exit mobile version