indiaprime24.com

आज क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए यहाँ नए भाव

नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों ने आज (6 अगस्त) को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आप सभी को बता दें कि 72 दिनों से ज्यादा वक्त से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है, जो कि एक बड़ी राहत की बात है। आपको पता हो आखिरी बार केंद्र की मोदी सरकार ने 21 मई को पेट्रोल-डीजल के पर एक्साइड ड्यूटी कम की थी। वहीं इसके बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया। वहीं केंद्र सरकार के फैसले के बाद कई राज्यों ने भी वैट कम करके लोगों को राहत दी।

बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को एक और झटका लगा है। जी दरअसल, IGL पीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है और दिल्ली में PNG 50.59 रुपये, नोएडा में 50.46 रुपये, करनाल/रेवाड़ी में 49.40 रुपये, गुड़गांव में 48.79 रुपये, मुजफ्फरनगर में 53.97 रुपये, अजमेर में 56.23 रुपये और कानपुर 53.10 रुपये per SCM बिक रही है। आपको बता दें कि देशभर में एक ओर जहां महंगाई आसमान छू रही है, वहीं पोर्टब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल बिक रहा है। जी दरअसल पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

कुछ समय पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 3 रुपये प्रत‍ि लीटर की राहत दी थी। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 96।72 रुपये और डीजल में 89.62 रुपये प्रति लीटर है। इसी के साथ मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल में 97.28 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।

Exit mobile version