पठान कॉन्ट्रोवर्सी के बीच फैंस से मुखातिब हुए शाहरुख:सवालों का जवाब देते हुए बोले- घर से खाना खाकर पठान देखने जाना

पठान पर जारी विवाद के बीच शाहरुख खान के अपने सोशल मीडिया पर Ask Srk का एक सेशन किया। इस दौरान शाहरुख और उनके फैंस के बीच काफी मजेदार बातें हुईं। शाहरुख ने करीब 15 मिनट तक इस Question/Answer सेशन को होस्ट किया। उन्होंने एक-एक करके कई सवालों के जवाब दिए। शाहरुख समय समय पर अपने फैंस के साथ Ask Srk के जरिए मुखातिब होते रहते हैं। बातचीत के दौरान शाहरुख का ह्यूमरस और फनी स्टाइल देखने को मिलता है।

आइए फैंस और शाहरुख के बीच हुई मजेदार बातचीत पर एक नजर डालते हैं..

सवाल – सर मैं 25 जनवरी को शादी कर रहा हूं, क्या आप पठान की रिलीज को एक दिन के लिए रोक सकते हैं।
जवाब- तुम शादी 26 को कर लो ( रिपब्लिक डे परेड के बाद) छुट्टी भी है उस दिन।

सवाल- सर पठान जिस दिन रिलीज होगी उस दिन थिएटर में पॉपकॉर्न फ्री करवा दो प्लीज, पठान देखूंगा जरूर
जवाब- घर से खाना खा के जाना पॉपकॉर्न की जरूरत नहीं पड़ेगी।

सवाल – पढ़ाई पूरी करने के बाद मैं आपका घर मन्नत देखने मुंबई आऊंगा।
जवाब – उम्मीद है आपको गौरी का डिजाइन किया गेट पसंद आएगा।

सवाल – पठान मूवी देखने क्यों जाना चाहिए ?
जवाब – मुझे लगता है मजा आएगा इसलिए।

सवाल- ये पेटी वाली कुर्सी कितने में आती है सर ?
जवाब- पेटी वाली ना मिले तो नाड़ा टाइट कर लो पजामे का

सवाल- सर पठान के बारे में रोचक बात बताइए
जवाब – थिएटर्स में देख लेना ना

सवाल- सर क्या आप फिर से राजकुमार हिरानी सर के साथ काम करेंगे
जवाब- अरे ये वाली तो हो जाए पहले

सवाल- आपके बच्चे किस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं।
जवाब- फिलहाल हम सभी अवतार के लिए एक्साइटेड हैं।

सवाल- आपके फैमिली में सबसे शरारती बच्चा कौन है।
जवाब- मुझे लगता है मैं ही हूं

सवाल- आपकी पसंदीदा सलमान खान की फिल्म कौन सी है ?
जवाब- बजरंगी भाईजान​​​​​

बेशरम रंग गाने को लेकर मचा है घमासान

शाहरुख भले ही अपने फैंस के साथ ASK SRK का सेशन कर रहे हों लेकिन बाहर उनकी फिल्म के गाने को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। दीपिका के भगवा रंग के कपड़ो में डांस करना एक बडे़ जनमानस को पसंद नहीं आ रहा है।

दरअसल उनकी फिल्म पठान के गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है। विरोध करने वालों का कहना है कि भगवा रंग हिंदू धर्म का प्रतीक है और दीपिका इस रंग के कपड़े पहन कर बेशरम रंग के बोल वाले गाने पर डांस कर रही हैं जो कि काफी आपत्तिजनक है। उनका मानना है कि भगवा जैसे पवित्र रंग का प्रयोग बिकिनी के लिए करना स्वीकार नहीं किया जाएगा।

सात राज्यों में जारी है विरोध

शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की पठान को लेकर 7 राज्यों में विरोध शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश, राजस्थान बिहार, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र में प्रदर्शन हो रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण सहित पांच लोगों पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

छत्तीसगढ़ में शिवसैनिकों ने फिल्म से बेशरम रंग गाना हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसा नहीं किया गया तो छत्तीसगढ़ में फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे। यूपी के मथुरा में हिंदू महासभा फिल्म का विरोध कर रही है। उसका कहना है कि वे इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगी।

  • Related Posts

    रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट, कहा& 'हमेशा के लिए लव लॉक्ड'

    बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट शेयर किया है।रणदीप हुड्डा ने अपनी हॉलीवुड फिल्म द मैचबॉक्स की शूटिंग से ब्रेक…

    जॉन अब्राहम और एड शीरन ने खेला फुटबॉल मैच, बोले&कुछ लड़कों से हाई फाइव किया…

    मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम ने ब्रिटिश गायक एड शीरन के साथ फुटबॉल मैच खेला है। एड शीरन इन दिनों अपने म्यूजिक टूर के लिए भारत आए हुए…