indiaprime24.com

प्रयागराज फिर चला बुलडोजर

प्रयागराज: मिट्टी में मिला फिर एक आलीशान मकान, 12 मार्च को था गृह प्रवेश; अतीक अहमद की मदद का आरोप
Prayagraj News: आरोप है कि माशूक उद्दीन माफिया अतीक अहमद का करीबी है और उसके गिरोह को फंडिंग का काम करता था. माशूक अहमद ग्राम प्रधान भी रह चुका है. सरकारी अमले ने तीन बुलडोजर और एक पोकलैंड मशीन से इस आलीशान मकान को करीब सवा दो घंटे में मलबे में तब्दील कर दिया. यह आलीशान मकान हाल ही में बनाया गया था और अभी गृह प्रवेश भी नहीं हुआ था.

Exit mobile version