indiaprime24.com

अभयारण्य में जहरीले कीड़े के काटने से चीता उदय की मौत

ग्वालियर . 24 अप्रैल 2023। श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीतों में से एक नर वयस्क चीते की रविवार शाम मौत हो गई। हाल ही में इसका नाम उदय रखा गया था। कूनो प्रबंधन के अनुसार सुबह चीता सुस्त देखा गया। स्वास्थ्य परीक्षण में बीमार मिलने के बाद उसे तुरंत उपचार भी शुरू कर दिया गया, परंतु शाम चार बजे उसने दम तोड़ दिया। चीते की मौत का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा। बता दें कि इसके पहले 27 मार्च को नामीबिया से लाई गई मादा चीता साशा की किडनी की बीमारी से मौत हो चुकी है। कूनो में अब 18 चीते और चार शावक बचे हैं।

Exit mobile version