indiaprime24.com

MP Weather:19 जिलों में भारी बारिश के आसार; भोपाल-इंदौर में रिमझिम

मध्यप्रदेश में एक्टिव मानसून सिस्टम खूब पानी बरसा रहे हैं. शुक्रवार से फिर नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे पूरा प्रदेश तरबतर हो जाएगा. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. यहां 4 इंच से ज्यादा पानी गिर सकता है. अन्य जिलों में रिमझिम बारिश होगी.

सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि पश्चिमी मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के अधिकांश जिलों में पिछले एक-दो दिन से बारिश हो रही है, जो शुक्रवार को भी जारी रहेगी.

मौसम वैज्ञानिक पांडे ने बताया कि सेंट्रल यूपी के दक्षिण पार्ट में साइकोनिक सर्कुलेशन बना है. वहीं, एक ट्रफ लाइन वेस्ट एमपी से गुजर रही है. इससे बारिश की एक्टिविटी रहेगी. कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. अगले दो-तीन दिन तक पश्चिमी मध्यप्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना है. इसके बाद यह पूर्वी मध्यप्रदेश की ओर शिफ्ट हो जाएगा.

24 घंटे में कैसा रहा मानसून
लगातार बारिश के कारण शाजापुर शहर के बीच से गुजरी चीलर नदी उफान पर आ गई. पुलिया से पानी बह निकला. कुछ घंटे के लिए शहर दो हिस्सों में बंट गया. रायसेन के बेगमगंज में हुई तेज बारिश से बीना नदी उफान पर रही. नर्मदा, पार्वती नदी का जलस्तर भी बढ़ गया.

विदिशा के सिरोंज, कुरवाई और गंजबासौदा क्षेत्र के करीब 20 गांवों में बाढ़ जैसे हालात बने. विदिशा में सबसे अधिक नुकसान ग्राम मदउखेड़ी, इमलिया और फतेहपुर में हुआ है. इन तीन गांवों में ही 25 से अधिक लोगों के घर धराशायी हो गए. नरेन नदी में उफान आने से विदिशा-अशोकनगर हाईवे बुधवार रात 8 बजे तक बंद रहा. घटवार में स्कूल की बाउंड्री वॉल गिर गई.

ग्वालियर में 9 घंटे के भीतर 1 इंच तो नर्मदापुरम में आधा इंच से अधिक बारिश हुई. छिंदवाड़ा, गुना, बैतूल, उज्जैन, भोपाल और पचमढ़ी में भी हल्की बारिश दर्ज की गई. शिवपुरी जिले में सबसे ज्यादा 87 मिमी यानी सवा तीन इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई.

सिवनी में अब तक 20 इंच बारिश

जानिए, कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे

5 बड़े शहरों में मौसम का हाल

Exit mobile version