मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एयर स्ट्रीप से लेकर मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर तक रोड शो करेंगे. इसके बाद आमसभा को सम्बोधित करेंगे. रोड शो का शुभारम्भ बिरला ग्राम हेलीपेड से शुरू होकर मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर खत्म होगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (गुरुवार) को उज्जैन जिले के नागदा में विकास पर्व एवं हितग्राही सम्मेलन में शामिल होने पहुचेंगे. मुक्तेश्वर महादेव परिसर में इस आमसभा का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. मुख्यमंत्री चौहान एयर स्ट्रीप से लेकर मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर तक रोड शो करेंगे एवं इसके बाद आमसभा को सम्बोधित करेंगे. रोड शो का शुभारम्भ बिरला ग्राम हेलीपेड से शुरू होगा. न्यू ओवर ब्रिज, जन्मेजय मार्ग, पुराना बस स्टैण्ड, जवाहर मार्ग, कन्या शाला चौराहा, महात्मा गांधी रोड, मंडी थाना चौराहा, चंबल मार्ग, कालका माता मन्दिर बायपास रोड होते हुए मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर पर खत्म होगा. इसके बाद विकास पर्व, हितग्राही सम्मेलन मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर सभा स्थल पर होगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्षेत्र के विकास के लिये 261.14 करोड़ के 184 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. इसमें 86 कार्यों का जिनकी लागत 168.52 करोड़ रुपये है, का भूमिपूजन किया जायेगा जबकि 98 निर्माण कार्य, जिनकी लागत 92.62 करोड़ रुपये है, का लोकार्पण किया जायेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान नागदा शहर में रोड-शो कर आमजन से भी मिलेंगे.
हेलीकॉप्टर से 2:45 बजे पर पहुंचेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 1:50 पर भोपाल से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे तथा दोपहर 2:45 बजे नागदा पहुंचेंगे. यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेकर वे अपराहन 5:45 पर हेलीकॉप्टर से इंदौर के लिए रवाना होंगे.
नागदा को जिला बनाने की कर सकते हैं घोषणा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नागदा में करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे, जिससे नागदा के विकास में अब और पंख लग जाएंगे. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आज आमसभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नागदा को जिला बनाने की घोषणा भी कर सकते हैं.
