indiaprime24.com

PhonePe लॉन्च करेगी ऐप स्टोर:एंड्रॉयड ऐप डेवलपर्स को इनवाइट किया, गूगल के दबदबे को चुनौती देगी कंपनी

वॉलमार्ट के निवेश वाली फोनपे (PhonePe) एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स के लिए ऐप स्टोर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोनपे के ऐप स्टोर का नाम इंडस ऐपस्टोर होगा। कंपनी ने एंड्रॉयड ऐप डेवलपर्स को अपनी ऐप लिस्ट करने के लिए इनवाइट किया है।

इसके जरिए कंपनी एंड्रॉयड ऐप डिस्ट्रिब्युशन में गूगल की मोनोपॉली (दबदबे) को चुनौती देना चाहती है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा, ‘ऐप्स को जल्द ही लॉन्च होने वाले ‘मेड-इन-इंडिया’ इंडस ऐपस्टोर पर लिस्ट किया जाएगा। यह 12 स्थानीय भाषाओं में होगा, जो पूरी तरह से भारतीय यूजर्स के हिसाब से कस्टमाइज होगा।

1 साल तक ऐप लिस्टिंग में कोई चार्ज नहीं
ऐप डेवलपर्स को लुभाने के लिए फोनपे ने कहा कि इंडस डेवलपर प्लेटफार्म पर ऐप लिस्टिंग पहले साल के लिए फ्री होगी। इसके बाद हर साल मामूली फीस ली जाएगी। कंपनी ने अभी यह जानाकारी नहीं दी है कि एक साल के बाद डेवलपर से सालाना कितना फीस लेगी।

इन-ऐप पेमेंट के लिए कमीशन नहीं लेगा प्लेटफार्म
कंपनी ने कहा कि ऐप डेवलपर्स से इन-ऐप पेमेंट के लिए कोई भी प्लेटफॉर्म फीस या कमीशन नहीं लिया जाएगा। डेवलपर्स अपनी पसंद के किसी भी पेमेंट गेटवे को अपने ऐप्स में देने के लिए स्वतंत्र रहेंगे।

Exit mobile version