indiaprime24.com

राजस्थान में देर रात तक होती रही वोटिंग, 74 फीसदी से ज्यादा मतदान.

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की वोटिंग हो गई है. कुल 199 सीटों पर 74 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है. राज्य में सबसे ज्यादा जैसलमेर में 82.32 प्रतिशत मतदान हुआ है और सबसे कम मतदान पाली में 65.12 प्रतिशत मतदान हुआ है.

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ. मतदान देर रात तक जारी रहा. मतदान प्रतिशत के आधिकारिक आंकड़ों का इंतजार अभी तक जारी है.

इस बीच रात 11 बजे के करीब यह जानकारी सामने आई कि प्रदेश में 74.96% मतदान हुआ है. बताया गया कि 74.13% + पोस्टल बैलेट + होम वोटिंग 0.83% = 74.96% मतदान हुआ है. हालांकि, मतदान समाप्ति का फाइनल डेटा जल्द ही जारी होगा. इस बीच यह क्लियर हो गया है कि इस बार पिछले साल से ज्यादा मतदान हुआ है. मालूम हो कि 2018 में राजस्थान में 74.06 प्रतिशत मतदान हुआ था.
Exit mobile version