indiaprime24.com

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी गणगौर पर्व की बधाई

मुख्यमंत्री-डॉ.-यादव-ने-दी-गणगौर-पर्व-की-बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी गणगौर पर्व की बधाई

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अखंड सौभाग्य, सुख, समृद्धि के पावन पर्व गणगौर की सभी को बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपने संदेश में बाबा महादेव एवं मां पार्वती से प्रार्थना की है कि गणगौर सबके जीवन में संपन्नता, शुभत्व और मंगल की उत्तरोत्तर वृद्धि लेकर आए। उन्होंने गणगौर पर कामना की है कि माता-बहनों और सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हों।

 

Exit mobile version