indiaprime24.com

तबादलों के लिए इंतजार कर रहे प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारियों के लिए राहत भरी खबर, तबादला एक्सप्रेस अप्रैल में ही भरेगी रफ्तार

तबादलों-के-लिए-इंतजार-कर-रहे-प्रदेश-के-कर्मचारी-अधिकारियों-के-लिए-राहत-भरी-खबर,-तबादला-एक्सप्रेस-अप्रैल-में-ही-भरेगी-रफ्तार

तबादलों के लिए इंतजार कर रहे प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारियों के लिए राहत भरी खबर, तबादला एक्सप्रेस अप्रैल में ही भरेगी रफ्तार

भोपाल
 तबादलों के लिए इंतजार कर रहे मध्य प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारियों के लिए यह राहत भरी खबर है। तबादलों से बैन हटाने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने ट्रांसफर पॉलिसी 2025 बनाकर तैयार कर ली है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सलाह पर कुछ आंशिक बदलावों के बाद अप्रैल माह में ही कैबिनेट में तबादला नीति लाने की तैयारी चल रही है।

पिछले 3 साल से तबादले की बाट जोह रहे सरकारी कर्मचारी-अधिकारियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस को जल्द ही हरी झंडी मिलने जा रही है। सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादला नीति का मसौदा तैयार कर लिया है। सीएम डॉ मोहन की सलाह पर कुछ बिंदुओं में बदलाव किया जा सकता है। इस माह के अंत तक तबादला नीति को राज्य शासन की मंजूरी मिल सकती है।

अप्रैल माह में ही मंत्री परिषद की बैठक में तबादला नीति 2025 का अनुमोदन किया जा सकता है। पॉलिसी के अनुसार, करीब 15 दिन से एक महीने तक तबादलों से प्रतिबंध हटाया जा सकता है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में आखिरी बार तबादला नीति 2021-22 में लागू की गई थी। उसके बाद अब तक कोई नई नीति नहीं आई है। अब डॉ मोहन सरकार में नई तबादला नीति 2025 लागू होगी।

तबादला नीति में ये बिंदू हो सकते हैं शामिल

Exit mobile version