indiaprime24.com

5 दिवसीय ऑनलाइन अल्प-विराम प्रशिक्षण 28 अप्रैल से

5-दिवसीय-ऑनलाइन-अल्प-विराम-प्रशिक्षण-28-अप्रैल-से

5 दिवसीय ऑनलाइन अल्प-विराम प्रशिक्षण 28 अप्रैल से

भोपाल
राज्य आनंद संस्थान द्वारा 28 अप्रैल से 2 मई 2025 तक 5 दिवसीय ऑनलाइन अल्प-विराम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। इसके बाद 5 से 9 मई, 12 से 16 मई एवं 19 से 23 मई, 2025 तक ऑनलाइन अल्प-विराम प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य आनंद संस्थान श्री आशीष कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में शासकीय एवं अशासकीय व्यक्ति पंजीयन कराकर भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी राज्य आनंद संस्थान की वेबसाइट www.anandsansthanmp.in से प्राप्त की जा सकती है।

 

Exit mobile version