ऊर्जा मंत्री तोमर ने अब बिना AC के सोने की घोषणा, बिजली बचाने के लिए संदेश बताया जा रहा

ग्वालियर
 अपने अनोखे बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक और बयान को लेकर चर्चाओं में हैं। ऊर्जा मंत्री तोमर ने अब बिना एयर कंडीशन के सोने की घोषणा कर दी है, जिसको बिजली बचाने के लिए संदेश बताया जा रहा है।

‘दिन नहीं लेकिन रात तो मेरे हाथ में हैं’

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि आगामी एक जून से 30 जून तक यह सेवक रात के समय AC का उपयोग नहीं करूंगा। कांचमिल रोड पर जो न्यू पार्क है, उसमें एक वाटर प्रूफ टेंट लगाकर, एक पंखे में, एक पानी का मटका रखकर विश्राम करूंगा। इसका उद्वेश्य है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम लोगों ने एक संकल्प लिया था कि हमारा देश हराभरा बने, प्रदूषण कम हो और स्वच्छता पर काम हो। यह सिर्फ घोषणा ही नहीं बल्कि हमने इस पर अमल भी किया है। इसी संकल्प को और अधिक मजबूत करने के लिए ही इस बार ये प्रण लिया है। दिन तो मेरे बस में नहीं है लेकिन रात में मैं स्वयं बिना AC के विश्राम करूंगा।

वातावरण प्रदूषण मुक्त करने के लिए कर रहे प्रयोग

मंत्री ने कहा ‘एक रात में एक ऐसी के बंद रहने से कितने यूनिट बिजली की बचत होगी, कितना वातावरण प्रदूषण से मुक्त होगा। उसकी भी जानकारी आप तक पहुंचाऊंगा। मंत्री तोमर का कहना है कि मैं इन दिनों में जितना हो सकता है, उतना ऐसी का प्रयोग कम करूंगा।

पहले भी बयानों को लेकर रह चुके हैं सुर्खियों में

आपको बता दें कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने यह घोषणा कोई पहली बार नहीं की है। वह अपने बयानों को लेकर पहले भी सुर्खियां बटोर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने बिना प्रेस (स्त्री) के कपड़े पहनने का निर्णय लिया था, जो अभी तक कर रहे हैं। इतना ही नहीं बीते कुछ साल पहले उन्होंने नंगे पैर रहने का भी निर्णय ले लिया था और काफी समय तक वह देश के कोने कोने में नंगे पैर ही जाते थे, बाद में वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें चप्पल पहनाई थी। वह कई बार स्वच्छता को लेकर नाले में भी उतर चुके हैं।

  • Related Posts

    सार्वजनिक वितरण प्रणाली में चावल की जगह गेहूं की मात्रा बढ़ाएं: खाद्य मंत्री राजपूत

    भोपाल  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पात्र हितग्राहियों को दिये जा रहे खाद्यान्न में चावल…

    आयुष्मान कार्ड निर्माण में बालाघाट नंबर वन, प्रदेश में सबसे आगे

    भोपाल  आयुष्‍मान योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र लोगों के आयुष्‍मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान पूरे देश में 14 अप्रैल 2025 से प्रारंभ किया गया है। इस अभियान…