ऊर्जा मंत्री तोमर ने किया सिविल अस्पताल हजीरा का निरीक्षण

भोपाल 
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को उप नगर ग्वालियर के सिविल अस्पताल हजीरा का निरीक्षण कर रोगियों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता को परखा। ऊर्जा मंत्री सुबह-सुबह सिविल अस्पताल हजीरा पहुंचे तथा यहां आने वाले रोगियों को दी जा रहीं स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल के किचन का भी निरीक्षण किया तथा रोगियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखने के लिए स्वयं भोजन का स्वाद लिया।

इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने सिविल अस्पताल हजीरा की साफ-सफाई का निरीक्षण भी किया तथा अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रशांत नायक, डॉ. जेपीएस कुशवाह सहित अन्य चिकित्सीय अधिकारियों से चर्चा कर अस्पताल में आवश्यक मशीनों और संसाधनों की कमी को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि स्वस्थ समाज ही सशक्त राष्ट्र की नींव है। जनता को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 

  • Related Posts

    सार्वजनिक वितरण प्रणाली में चावल की जगह गेहूं की मात्रा बढ़ाएं: खाद्य मंत्री राजपूत

    भोपाल  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पात्र हितग्राहियों को दिये जा रहे खाद्यान्न में चावल…

    आयुष्मान कार्ड निर्माण में बालाघाट नंबर वन, प्रदेश में सबसे आगे

    भोपाल  आयुष्‍मान योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र लोगों के आयुष्‍मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान पूरे देश में 14 अप्रैल 2025 से प्रारंभ किया गया है। इस अभियान…