राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस का नया मामला सामने आया, 42 साल की एक महिला को कोराना होने की पुष्टि

भोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी खतरे की घंटी बज चुकी है. यहां इस साल का पहला कोरोना केस सामने आ गया है. मंगलवार शाम को यहां एक 42 वर्षीय महिला को कोरोना होने की पुष्टि हुई है. महिला की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद से ही भोपाल में अलर्ट जारी है. बताया जा रहा है कि फिलहाल महिला को एक प्राइवेट हॉस्पिटल के वार्ड में एडमिट किया गया है. टीमें महिला की लगातार निगरानी कर रही हैं.
गले में खराश और बुखार के थे लक्षण

हमीदिया हॉस्पिटल के ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर यशवीर के मुताबिक, ” इन दिनों गले के इन्फेक्शन के मरीज बढ़ रहे हैं. गर्मी के मौसम के बाद बारिश आने पर ऐसा होना आम बात है लेकिन लक्षण होने पर सतर्कत बरतते हुए डॉक्टरी सलाह और टेस्टिंग जरूरी है.” जानकारी के भोपाल की जिस महिला को कोरोना होने की पुष्टि हुई है. उसे लगातार बुखार और गले में खराश की समस्या थी, जिसके बाद महिला को कोरोना टेस्टिंग कराने की सलाह दी गई थी.
भोपाल में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी

भोपाल सीएमएचओ डॉ. पंकज श्रीवास्तव ने बताया, ” राजधानी के एक निजी अस्पताल में कोरोना का मामला सामने आने के बाद जिले के निजी और सरकारी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और वायरल फीवर के तक्षण वाले मरीजों की आरटी-पीसीआर जांच कराने के निर्देश भी दिए गाए हैं. इसके साथ एम्स, जय प्रकाश चिकित्सालय और हमीदिया में अलग से कोविड के लिए वार्ड भी बनाए गए हैं.
इंदौर में कोविड के दो नए वेरिएंट

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट की नई सब लाइनिज की पुष्टि हुई है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) पुणे में कराई गई जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए दो नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है. गौरतलब है कि इंदौर में मिले 7 कोविड पॉजिटिव मरीजों की होल जीनोम सिक्वेंसिंग (WGS) रिपोर्ट में दो नए वेरिएंट पाए गए हैं.

  • Related Posts

    सार्वजनिक वितरण प्रणाली में चावल की जगह गेहूं की मात्रा बढ़ाएं: खाद्य मंत्री राजपूत

    भोपाल  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पात्र हितग्राहियों को दिये जा रहे खाद्यान्न में चावल…

    आयुष्मान कार्ड निर्माण में बालाघाट नंबर वन, प्रदेश में सबसे आगे

    भोपाल  आयुष्‍मान योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र लोगों के आयुष्‍मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान पूरे देश में 14 अप्रैल 2025 से प्रारंभ किया गया है। इस अभियान…