indiaprime24.com

मृत्यु प्रकरणों में सहायता हेतु ‘तत्पर पोर्टल’ को और अधिक प्रभावी बनाने की पहल

मृत्यु-प्रकरणों-में-सहायता-हेतु-‘तत्पर-पोर्टल’-को-और-अधिक-प्रभावी-बनाने-की-पहल

मृत्यु प्रकरणों में सहायता हेतु ‘तत्पर पोर्टल’ को और अधिक प्रभावी बनाने की पहल

 भोपाल। मृत कर्मचारियों के परिवारों को शीघ्र और सुगम सहायता प्रदान करने की दिशा में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO), क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। मृत्यु प्रकरणों के त्वरित निपटारे के लिए पूर्व में विकसित ‘तत्पर पोर्टल’ को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु नया ‘रिज़न 2.0 वर्जन’ लॉन्च किया गया है।

यह डिजिटल पोर्टल https://tatpar.org.in/ पर उपलब्ध है। इसका उद्देश्य उन परिवारों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराना है, जिनके आश्रित EPFO सदस्य की असमय मृत्यु हो गई है।

तत्पर पोर्टल की विशेषताएँ

मानवीय संवेदना के साथ तकनीक का समावेश

यह पोर्टल न केवल एक तकनीकी समाधान है, बल्कि यह EPFO की मानवीय संवेदनशीलता को भी दर्शाता है। इस पहल के माध्यम से ऐसी कठिन घड़ी में परिवार की वित्तीय चिंताओं को कम करने का प्रयास किया गया है।

EPFO कार्यालय भोपाल द्वारा इस प्रयास को एक ‘दृढ़ सामाजिक संकल्प’ के रूप में लिया गया है, जिससे किसी भी मृतक सदस्य का परिवार उसके हक के लाभ से वंचित न रहे।

नागरिकों से सहयोग की अपील

संगठन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि किसी को किसी मृत EPFO सदस्य के बारे में जानकारी है, तो वह तत्पर पोर्टल पर जाकर सूचना दर्ज करें, जिससे संबंधित परिवार को शीघ्र सहायता मिल सके।

Exit mobile version