indiaprime24.com

मुख्यमंत्री से मंच संवाद: ‘कमाल का भोपाल’ बना राजधानी का साझा विज़न

मुख्यमंत्री-से-मंच-संवाद:-‘कमाल-का-भोपाल’-बना-राजधानी-का-साझा-विज़न

मुख्यमंत्री से मंच संवाद: ‘कमाल का भोपाल’ बना राजधानी का साझा विज़न

भाजपा की प्रोफेशनल मीट में ‘कमाल का भोपाल’ रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री और क्रेडाई के बीच संवाद 

विवेक झा, भोपाल, 20 जून 2025। 
राजधानी भोपाल को भारत की पहली एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) लाइटहाउस सिटी और लॉजिस्टिक केपिटल के रूप में विकसित करने की दिशा में अब केवल प्रशासनिक नहीं, बल्कि राजनैतिक स्तर पर भी स्पष्टता और समर्थन दिखाई देने लगा है। शुक्रवार को भोपाल में आयोजित भाजपा की प्रोफेशनल मीट में क्रेडाई भोपाल द्वारा तैयार की गई ‘कमाल का भोपाल’ रिपोर्ट को विधिवत मंच मिला, जहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, और जिला अध्यक्ष रवीन्द्र यति सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में रिपोर्ट पर सारगर्भित संवाद हुआ।

मंच से मुख्यमंत्री से संवाद, क्रेडाई अध्यक्ष ने रखा राजधानी का इंटेलिजेंस विज़न

इस मौके पर क्रेडाई भोपाल के अध्यक्ष मनोज मीक ने कहा –

“भोपाल गैस त्रासदी के बाद यह शहर एक लंबे सन्नाटे से गुज़रा है। जब बाकी देश आईटी में आगे बढ़ रहा था, तब राजधानी पीछे रह गई। लेकिन आज हमारे पास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ज़रिए उस खोई हुई भूमिका को फिर से पाने का सुनहरा अवसर है। हम चाहते हैं कि भोपाल तकनीकी चेतना का राष्ट्रीय केंद्र बने।”

बीएचईएल भूमि पर एआई टाउनशिप की मांग

मनोज मीक ने कार्यक्रम में सुझाव दिया कि बीएचईएल की 2200 एकड़ भूमि को उपयोग में लाकर वहां एक एआई लाइटहाउस सिटी और स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित की जाए। उन्होंने कहा कि यह कदम राजधानी को सिर्फ औद्योगिक रूप से नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से भी पुनर्स्थापित करेगा।

मुख्यमंत्री ने दिया सकारात्मक संदेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने क्रेडाई के प्रस्तावों को गंभीरता से सुनते हुए कहा –

“मैंने इस रिपोर्ट को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान भी देखा था। इसमें जो सुझाव हैं, वे भोपाल के विकास के लिए मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। कई बिंदुओं पर शासन स्तर पर कार्य पहले से शुरू हो चुका है।”

मुख्यमंत्री और मनोज मीक के बीच मंच पर खुले तौर पर संवाद हुआ, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि अब यह महज़ एक विकास योजना नहीं, बल्कि एक राजनीतिक-सामाजिक आंदोलन का स्वरूप ले रहा है।

भाजपा का औपचारिक समर्थन

भाजपा ज़िला अध्यक्ष रवीन्द्र यति ने मंच से ‘कमाल का भोपाल’ रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपते हुए पार्टी की ओर से पूर्ण समर्थन पत्र भी प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा –

“यह रिपोर्ट राजधानी के योजनाबद्ध विकास का सबसे ठोस, तर्कसंगत और समयबद्ध दस्तावेज़ है। हम मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हैं कि इसे प्राथमिकता से लागू किया जाए।”

पहले ही हो चुकी है प्रशासनिक पहल

यह उल्लेखनीय है कि इस रिपोर्ट पर पहले ही प्रशासनिक स्तर पर हलचल शुरू हो चुकी है। बीते बुधवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर और डाटा कंप्यूट ज़ोन की संभावनाएं तलाशने का निर्देश दिया गया था। साथ ही गाइडलाइन दरों में विसंगतियों पर पंजीयन एवं स्टाम्प विभाग को समीक्षा के निर्देश दिए गए थे।

बैठक में क्रेडाई भोपाल ने निम्न प्रमुख दस्तावेज़ सौंपे थे:

संवाद से कार्य की दिशा में बढ़ता भोपाल

क्रेडाई भोपाल के वक्तव्य में कहा गया है –

“आज मंच से जो संवाद हुआ, वह केवल एक भाषण नहीं था – वह राजधानी की नई पहचान की घोषणा थी। हमने जो प्रस्ताव रखा है, उसमें केवल सपना नहीं, ठोस योजना है। आज पार्टी और शासन का जो समर्थन मिला है, वह आने वाले निर्णयों की नींव रखता है।”

‘कमाल का भोपाल’ अब एक आंदोलन का रूप ले चुका है – जिसमें केवल निजी क्षेत्र ही नहीं, बल्कि शासन और राजनैतिक नेतृत्व भी भागीदार बन चुके हैं। एआई युग की ओर बढ़ते हुए भोपाल को भविष्य की राजधानी बनाने का यह प्रयास, अब संवाद से कार्य की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

‘कमाल का भोपाल’ – एआई लाइटहाउस सिटी प्रस्ताव की मुख्य बातें

1. दृष्टिकोण (Vision)

2. प्रमुख प्रस्ताव

3. प्राथमिक विकास क्षेत्र

4. संभावित लाभ

5. क्रियान्वयन का रोडमैप

6. रिपोर्ट में संदर्भित मॉडल्स

7. क्रेडाई का योगदान और भूमिका

8. राजा भोज की विरासत से प्रेरणा

Exit mobile version