ग्वालियर में महिला कांग्रेस के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटो वीडियो शेयर करने का मामला सामने आया, मचा बवाल

ग्वालियर
 महिला कांग्रेस के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटो वीडियो शेयर करने का मामला सामने आया है। सेक्सी रिया के नाम से यह पोस्ट की गई थी। जिसके बाद ग्रुप से जुड़े सदस्यों में हड़कंप मच गया। हालांकि महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने पोस्ट को डिलीट कर दिया। साथ ही उन्होंने माफी भी मांगी है।

महिला कांग्रेस के सूचना व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटो और वीडियो शेयर की गई। सुबह 10 बजकर 04 मिनट पर सेक्सी रिया के नाम से यह पोस्ट की गई। वहीं यह मोबाइल नंबर किसी जहीर खान नाम के व्यक्ति का बताया रहा है। गंदी फोटो और वीडियो के बाद बवाल बच गया। इस व्हाट्सएप ग्रुप की एडमिन महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष मीनू परिहार है। उन्होंने ग्रुप में अश्लील पोस्ट देखकर तुरंत उसे डिलीट कर दिया।

इसके साथ ही मीनू परिहार ने माफी मांगी है। एडमिन ने व्हाट्सएप ग्रुप से पोस्ट डिलीट कर लिखा कि ‘मैंने अपनी किसी कार्यकर्ता को पहले इसमें एडमिन बनाया था शायद उन्होंने यह नंबर ऐड किए होंगे, क्योंकि यह नंबर मेरे पास सेव नहीं है। इस तरीके की बदतमीजी हुई उसके लिए मैं क्षमा चाहती हूं और जो नंबर मेरे पास नहीं है उन सभी को ग्रुप से मैं रिमूव कर रही हूं।’

  • Related Posts

    सार्वजनिक वितरण प्रणाली में चावल की जगह गेहूं की मात्रा बढ़ाएं: खाद्य मंत्री राजपूत

    भोपाल  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पात्र हितग्राहियों को दिये जा रहे खाद्यान्न में चावल…

    आयुष्मान कार्ड निर्माण में बालाघाट नंबर वन, प्रदेश में सबसे आगे

    भोपाल  आयुष्‍मान योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र लोगों के आयुष्‍मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान पूरे देश में 14 अप्रैल 2025 से प्रारंभ किया गया है। इस अभियान…