भोपाल सड़कों पर सालों से खड़े कंडम वाहन किए जब्त, अवैध तरीके से खड़ी लग्जरी गाड़ियां क्रेन से खींची

भोपाल 

सांसद आलोक शर्मा की शिकायत के बाद जागे नगर निगम ने रविवार को टीटी नगर नगर में कार्रवाई की, नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोड़ने तथा आवागमन में बाधक वाहनों को हटाने की कार्रवाई की गई,कार्रवाई में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग भी शामिल रहा।

सांसद आलोक शर्मा ने की थी शिकायत 

दरअसल सांसद आलोक शर्मा ने पुलिस कमिश्नर से कुछ दिनों  पहले शिकायत की थी कि शहर के कई हिस्सों में कंडम वाहनों को बेतरतीब तरीके से खड़ा कर दिया जाता है यह वाहन सालों इसी तरह सड़क पर अतिक्रमण कर खड़े किए जाते है और यह रास्ते में अवरोध पैदा करते है। इन वाहनों को न सिर्फ हटाया जाए बल्कि इनके मालिकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए, जिसके बाद  निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने जिला प्रशासन के साथ कार्रवाई करते हुए एम.पी. नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से खड़े किए गए कंडम वाहन जप्त करने की कारवाई की साथ ही अवैध रूप से बने शेड, छप्पर आदि भी जे.सी.बी के माध्यम से तोड़ने की कार्रवाई की।

भोपाल नगर निगम की सख्ती जारी, सड़क पर सालों से खड़े कंडम वाहन किए जब्त, अवैध तरीके से खड़ी लग्जरी गाड़ियां क्रेन से खींची

हटाए वाहन 

निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने रविवार को जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए एम.पी. नगर जोन-1 एवं जोन-2 के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से खड़े किए गए लगभग 25 वाहनों को जप्त किया। निगम अमले ने क्रेन व डम्पर आदि के माध्यम से उपरोक्त वाहनों को जप्त कर टी.टी. नगर दशहरा मैदान में रखवाया। कार्यवाही के दौरान एस.डी.एम., तहसीलदार व जिला प्रशासन एवं निगम के अधिकारी मौजूद थे।

 

  • Related Posts

    सार्वजनिक वितरण प्रणाली में चावल की जगह गेहूं की मात्रा बढ़ाएं: खाद्य मंत्री राजपूत

    भोपाल  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पात्र हितग्राहियों को दिये जा रहे खाद्यान्न में चावल…

    आयुष्मान कार्ड निर्माण में बालाघाट नंबर वन, प्रदेश में सबसे आगे

    भोपाल  आयुष्‍मान योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र लोगों के आयुष्‍मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान पूरे देश में 14 अप्रैल 2025 से प्रारंभ किया गया है। इस अभियान…