indiaprime24.com

1 अगस्त से लागू होगी ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’, दो वर्षों में 3.5 करोड़ से अधिक रोजगार सृजन का लक्ष्य

1-अगस्त-से-लागू-होगी-‘प्रधानमंत्री-विकसित-भारत-रोजगार-योजना’,-दो-वर्षों-में-3.5-करोड़-से-अधिक-रोजगार-सृजन-का-लक्ष्य

1 अगस्त से लागू होगी ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’, दो वर्षों में 3.5 करोड़ से अधिक रोजगार सृजन का लक्ष्य

भोपाल। देश में युवाओं को रोजगार के अवसर देने और नियोक्ताओं को प्रोत्साहन उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (पीएम-वीबीआरवाई)’ को मंजूरी दे दी है। यह योजना 1 अगस्त 2025 से पूरे देश में लागू होगी और अगले दो वर्षों में 3.5 करोड़ से अधिक रोजगार अवसर तैयार करने का लक्ष्य रखती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इसे हरी झंडी दी गई।


रोजगार सृजन को मिलेगी नई रफ्तार

इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए सरकार ने 99,446 करोड़ रुपये का भारी-भरकम बजट तय किया है। इससे न केवल पहली बार कार्यबल में शामिल होने वालों को लाभ मिलेगा बल्कि नियोक्ताओं को भी नए कर्मचारियों को रखने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

सरकार का मानना है कि इस कदम से युवा कार्यबल को अवसर, उद्योगों को राहत और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।


दो हिस्सों में बंटा योजना का ढांचा

भाग ए: पहली बार नौकरी पाने वालों के लिए वरदान

भाग बी: नियोक्ताओं को प्रोत्साहन का सहारा


प्रोत्साहन राशि का पैमाना

ईपीएफ वेतन स्लैब (रु.) नियोक्ता को लाभ (प्रतिमाह प्रति कर्मचारी)
10,000 तक ₹1,000
10,001 से 20,000 तक ₹2,000
20,001 से 1 लाख तक ₹3,000

भुगतान का तरीका बेहद सरल


क्या मिलेगा इस योजना से फायदा?


सरकार का बड़ा दांव

यह योजना सिर्फ रोजगार देने का प्रयास नहीं बल्कि अर्थव्यवस्था को गति देने और उद्योगों को सशक्त बनाने की रणनीति भी है। अगर यह योजना सफल होती है तो आने वाले दो वर्षों में भारत में रोजगार के अवसरों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

Exit mobile version