indiaprime24.com

“नवदृष्टि” सम्मेलन का सफल समापन: उत्तराधिकार, कराधान और वैश्विक अवसरों पर मंथन

“नवदृष्टि”-सम्मेलन-का-सफल-समापन:-उत्तराधिकार,-कराधान-और-वैश्विक-अवसरों-पर-मंथन

“नवदृष्टि” सम्मेलन का सफल समापन: उत्तराधिकार, कराधान और वैश्विक अवसरों पर मंथन

विवेक झा, भोपाल, 24 अगस्त 2025।
आईसीएआई (ICAI) की भोपाल शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन “नवदृष्टि – एक्सप्लोरिंग न्यू होराइजन्स टुगेदर” रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान देशभर के प्रख्यात चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और विशेषज्ञों ने वित्त, कराधान, उत्तराधिकार कानून और वैश्विक अवसरों पर अपने विचार साझा किए। सम्मेलन ने प्रतिभागियों को न केवल व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया बल्कि भविष्य की चुनौतियों और अवसरों की स्पष्ट दिशा भी दिखाई।

उत्तराधिकार योजना और फैमिली ऑफिस

सम्मेलन में सीए पंकज शाह ने फैमिली ऑफिस और उत्तराधिकार योजना (Succession Planning) पर विशेष सत्र लिया। उन्होंने कहा कि समय पर और उचित उत्तराधिकार नियोजन अगली पीढ़ी के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करता है और परिवार में विवादों को रोकता है।

उन्होंने विस्तार से समझाया कि यदि वसीयत (Will) नहीं बनाई गई है तो भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम के तहत कक्षा-1 वारिसों को संपत्ति पर पहला अधिकार मिलता है। इनमें पुत्र, पुत्री, विधवा, माता और पूर्व मृत संतान के उत्तराधिकारी शामिल हैं। श्री शाह ने वसीयत और नियोजित संपत्ति प्रबंधन को परिवार की एकता और वित्तीय सुरक्षा के लिए अनिवार्य बताया।

वैश्विक अवसर और GCCs की भूमिका

आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष सीए अनिकेत तलाटी ने वैश्विक अवसरों और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCCs) पर अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि फरवरी 2025 तक भारत में 1,800 से अधिक GCCs स्थापित हो चुके हैं, जो रोजगार और वैश्विक जुड़ाव में नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।

उन्होंने घोषणा की कि आईसीएआई भोपाल भी एक GCC की स्थापना की दिशा में कार्यरत है, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसर मिलेंगे और भोपाल का आर्थिक परिदृश्य और सशक्त होगा।

निजी ट्रस्ट: कर दक्षता और संपत्ति सुरक्षा

प्रत्यक्ष कर विशेषज्ञ सीए गिरीश आहूजा ने निजी ट्रस्ट (Private Trust) की स्थापना के लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट संपत्ति प्रबंधन का एक संरचित और दीर्घकालिक साधन है, जिससे—

उन्होंने बताया कि निजी ट्रस्ट के माध्यम से परिवार अपनी संपत्ति का संरक्षण कर सकता है और आने वाली पीढ़ियों के लिए वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित कर सकता है।

 

नवदृष्टि: ज्ञान और मार्गदर्शन का मंच

दो दिवसीय नवदृष्टि सम्मेलन ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और वित्तीय पेशेवरों को एक ऐसा मंच प्रदान किया, जहां उत्तराधिकार कानून, संपत्ति प्रबंधन, कराधान और वैश्विक अवसरों पर गहन चर्चा हुई। विचार-विमर्श ने यह स्पष्ट किया कि आज चार्टर्ड अकाउंटेंट्स परिवारों, व्यवसायों और समाज को जटिल वित्तीय एवं कानूनी परिदृश्यों में मार्गदर्शन देने की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

सम्मेलन का निष्कर्ष यही रहा कि ज्ञान, नियोजन और दूरदृष्टि ही बदलते आर्थिक परिदृश्य में सफलता की कुंजी हैं।

Exit mobile version