indiaprime24.com

थाना रामनगर पुलिस की बड़ी सफलता, 24 घंटे के भीतर गुमशुदा युवक दस्तयाब

थाना-रामनगर-पुलिस-की-बड़ी-सफलता,-24-घंटे-के-भीतर-गुमशुदा-युवक-दस्तयाब

थाना रामनगर पुलिस की बड़ी सफलता, 24 घंटे के भीतर गुमशुदा युवक दस्तयाब

अनूपपुर 

पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कोतमा के निर्देशन में थाना रामनगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर एक गुमशुदगी के मामले का सफल निराकरण किया है।

दिनांक 27.08.2025 को कायम गुम इंसान क्रमांक 43/25 के प्रकरण में गुमशुदा युवक सूरज कुमार केवट, पिता रामेश्वर केवट, उम्र 20 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 12 मालगा को थाना परिसर, थाना रामनगर में सकुशल दस्तयाब किया गया।
पुलिस ने युवक को उसके पिता रामेश्वर प्रसाद केवट को सुपुर्द कर परिवार को राहत प्रदान की।

इस त्वरित कार्यवाही में थाना प्रभारी सुमित कौशिक, एएसआई विनोद नाहर तथा आरक्षक मुमताज ख़ान की सक्रिय भूमिका रही।

Exit mobile version