indiaprime24.com

एमपी में किसान को नायब तहसीलदार ने जड़ा थप्पड़, जीतू पटवारी बोले- नहीं सहेंगे अत्याचार

एमपी-में-किसान-को-नायब-तहसीलदार-ने-जड़ा-थप्पड़,-जीतू-पटवारी-बोले-नहीं-सहेंगे-अत्याचार

एमपी में किसान को नायब तहसीलदार ने जड़ा थप्पड़, जीतू पटवारी बोले- नहीं सहेंगे अत्याचार

शिवपुरी
करैरा में शुक्रवार दोपहर खाद के टोकन के लिए लाइन में लगे किसान को नायब तहसीलदार द्वारा थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। तहसीलदार कल्पना शर्मा ने कहा कि किसान व्यवस्था बिगाड़ रहा था। हंगामे के बाद वहां पहुंचे किसान कांग्रेस के नेता मान सिंह फौजी ने पीड़ित किसान की बात मोबाइल पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी से करवाई। पटवारी ने कहा कि किसानों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

तहसीलदार ने डिलीट कराया वीडियो
कलेक्टर से शिकायत कर नायब तहसीलदार पर कार्रवाई कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार खाद वितरण केंद्र पर टोकन लेने के लिए किसानों की लाइन लगी थी। आरोप है कि इसी दौरान लाइन में धक्का-मुक्की के दौरान हाथरस गांव निवासी महेंद्र राजपूत को नायब तहसीलदार विजय त्यागी ने थप्पड़ मारा। एक किसान ने इसका वीडियो बना लिया, लेकिन नायब तहसीलदार ने पुलिसकर्मियों की मदद से किसान का मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट करवा दिया।

 

Exit mobile version