indiaprime24.com

आईसीएआई भोपाल शाखा ने कराया एआई पर विशेष प्रशिक्षण

आईसीएआई-भोपाल-शाखा-ने-कराया-एआई-पर-विशेष-प्रशिक्षण

आईसीएआई भोपाल शाखा ने कराया एआई पर विशेष प्रशिक्षण

भोपाल, 27 सितम्बर। भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) की भोपाल शाखा द्वारा 25 से 27 सितम्बर 2025 तक तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का विषय था — “चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के क्षेत्र में एआई (Artificial Intelligence) का उपयोग।” इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को आधुनिक तकनीक से परिचित कराना और उन्हें अपने दैनिक पेशेवर कार्यों में एआई के प्रभावी इस्तेमाल के लिए सक्षम बनाना था।

60 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने लिया भाग

प्रशिक्षण में भोपाल के लगभग 60 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स शामिल हुए। सत्रों में विशेषज्ञों ने विस्तार से बताया कि टैक्सेशन, ऑडिट, जीएसटी, फाइनेंसियल एनालिसिस और अन्य पेशेवर कार्यों में एआई तकनीकें किस प्रकार उपयोगी साबित हो सकती हैं।

विशेषज्ञों का मार्गदर्शन

कोर्स में इंदौर से सीए अतुल गुप्ता और सीए श्रेयस धारकर, तथा रायपुर से सीए ऋद्धि जैन ने बतौर विशेषज्ञ (फैकल्टी) हिस्सा लिया। इन विशेषज्ञों ने एआई आधारित टूल्स, ऑटोमेशन, डेटा एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग की बारीकियों को सरल और प्रभावी तरीके से समझाया। उन्होंने प्रतिभागियों को यह भी बताया कि कैसे ये तकनीकें समय की बचत, पारदर्शिता और पेशेवर दक्षता को बढ़ावा देती हैं।

तकनीक के साथ कदम से कदम

भोपाल शाखा की ओर से कहा गया कि इस प्रयास का मकसद है कि सदस्य बदलते तकनीकी परिदृश्य के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें और एआई को अपनी सेवाओं में एक सशक्त सहायक उपकरण के रूप में अपनाएँ।

प्रेरणादायक अनुभव

प्रतिभागियों ने इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया। उनका मानना था कि एआई की समझ और व्यावहारिक उपयोग से न केवल पेशेवर कार्य की गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं में भी सुधार होगा।

Exit mobile version