ईपीएफओ का “निधि आपके निकट 2.0” कार्यक्रम 29 सितम्बर को

भोपाल, 27 सितम्बर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपनी सेवाओं को और अधिक सुगम बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में ईपीएफओ द्वारा “निधि आपके निकट 2.0” कार्यक्रम का आयोजन आगामी 29 सितम्बर 2025 को किया जाएगा। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश के 55 जिलों में एक साथ आयोजित होगा। कार्यक्रम का समय सुबह 9:30 बजे से शाम 5:45 बजे तक निर्धारित है।

भोपाल में होगा आयोजन

भोपाल में यह आयोजन मॉरेस सैम्पलिफ इंडिया लिमिटेड, 13-ए, ई-सेक्टर, औद्योगिक क्षेत्र, गोविंदपुरा में होगा। भोपाल कार्यक्रम के लिए शिखर शर्मा, RPFC-I, ZO Bhopal को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

उद्देश्य और लाभ

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिकायतों का त्वरित निवारण, जागरूकता अभियान और सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना है।

  • सदस्यों, नियोक्ताओं और पेंशनभोगियों को दावा दाखिल करने, छुट्टियों के सुधार, पेंशन जीवन प्रमाण पत्र जमा करने और अन्य समस्याओं के समाधान की सुविधा मिलेगी।

  • हर जिले में हेल्प डेस्क की व्यवस्था होगी, जहाँ ऑनलाइन दावे दर्ज करने जैसी सेवाएँ मौके पर उपलब्ध कराई जाएँगी।

  • यदि शिकायत का समाधान मौके पर न हो पाए तो उसे प्राथमिकता से ईपीएफओ grievance portal पर दर्ज कर निस्तारित किया जाएगा।

विशेष पहल

अब तक हितधारकों को अपनी समस्याओं के लिए सीधे ईपीएफओ कार्यालय पहुँचना पड़ता था। लेकिन “निधि आपके निकट 2.0” के तहत सेवाएँ जिलास्तर तक पहुँचेंगी, जिससे संगठन और जनता के बीच दूरी कम होगी।
प्रत्येक माह की 27 तारीख को देशभर के जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित होता है। यदि 27 तारीख को अवकाश होता है तो यह अगले कार्य दिवस पर आयोजित किया जाता है।

भागीदारी का आह्वान

ईपीएफओ ने अपील की है कि नियोक्ता, कर्मचारी, पेंशनभोगी और जिला प्रशासन इस कार्यक्रम में अधिकाधिक भागीदारी करें। संगठन का मानना है कि यह पहल न केवल सेवाओं को सुगम बनाएगी बल्कि हितधारकों और विभाग के बीच संवाद को भी मजबूत करेगी।

स्थान: मॉरेस सैम्पलिफ इंडिया लिमिटेड, गोविंदपुरा, भोपाल
तिथि एवं समय: 29 सितम्बर 2025, सुबह 9:30 बजे से शाम 5:45 बजे तक

  • Related Posts

    इंदौर में मिलावटखोरों का खुलासा, सांची-अमूल-नोवा के नाम पर 600 लीटर नकली घी जब्त

     इंदौर  प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक…

    मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थकान के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती

    इंदौर  मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने…