indiaprime24.com

मध्यप्रदेश: विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का खेल: ग्वालियर में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। इसके पहले ही नेताओं के दल बदल का खेल शुरू हो गया है। ग्वालियर (Gwalior) में कांग्रेस (Congress) को एक बड़ा झटका लगा है। जहां पूर्व विधायक बलवीर दंडोतिया (Balveer Dandotiya) ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) का दामन थाम लिया है।

ग्वालियर चंबल अंचल से बड़े ब्राह्मण चेहरे के रूप में पहचान रखने वाले पूर्व विधायक बलवीर दंडोतिया ने बीएसपी में घर वापसी की है। बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल (Ramakant Pippal) ने ग्वालियर स्थित संभागीय कार्यालय में बलवीर दंडोतिया को बीएसपी का अंग वस्त्र पहनाकर पार्टी की विधिवत सदस्यता दिलाई।

BSP में घर वापसी करने के बाद बलवीर दंडोतिया ने कहा कि 2019 में उन्हें कुछ कांग्रेसियों ने बरगलाया था। जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी, लेकिन पार्टी के अंदर कोई आंतरिक लोकतंत्र और कार्यप्रणाली नहीं है। वहां पार्टी के किसी भी सदस्य की कोई सुनने वाला भी नहीं है, यही वजह है कि उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए बीएसपी में घर वापसी की है।

वहीं बीएससी प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने कहा कि बलवीर दंडोतिया बीएसपी परिवार के पुराने सदस्य हैं, उनसे जो गलती हुई उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार किया और वापस अपने घर में लौट कर आए हैं। ऐसे में पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वह उसका पालन करेंगे।

गौरतलब है कि बलवीर दंडोतिया साल 2009 में BSP के टिकिट पर मुरैना श्योपुर लोकसभा चुनाव लड़े थे। 2013 में BSP के टिकिट पर मुरैना जिले (Morena) की दिमनी विधानसभा (Dimani Assembly) से वह चुनाव लड़े और विधायक बने। इसके अलावा 2018 में भी वह BSP के टिकिट पर मुरैना विधानसभा (Morena Assembly) से चुनाव लड़े थे। वहीं हार मिलने के बाद वह 2019 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। लेकिन पार्टी के आंतरिक हालातों को खराब बताते हुए उन्होंने BSP में घर वापसी की है।

बलवीर दंडोतिया ने यहा भी कहा कि दिमनी विधानसभा से 2023 के लिए उनकी पूरी तैयारी है। यदि बसपा सुप्रीमो बहन मायावती उनको मौका देंगी तो वह चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी। बहरहाल देखना होगा कि बलवीर दंडोतिया की बीएससी में घर वापसी के बाद भाजपा और कांग्रेस के लिए अंचल में किस तरह से सियासी समीकरण प्रभावित होंगे।

वहीं आज बहुजन समाज पार्टी को भी झटका लगा है। बीएसपी नेता मृगेंद्र सिंह (Mrigendra Singh) ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने बीजेपी में प्रवेश कराया। मृगेंद्र सिंह रीवा जिले (Rewa) की मऊगंज सीट (Mauganj) से ही बीएसपी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।

 

Exit mobile version