ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह चल रहा है। इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में आआरआर का नाटू नाटू गाना बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नामांकित है। अवॉर्ड समारोह में भी इस गाने की पूरी धाक जमी हुई है। विदेशियों ने इस गाने पर स्टेज पर परफर्म किया है। बता दें कि एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी आरआरआर के ‘नाटू नाटू’ की परफॉर्मेंस को ऑस्कर अवॉर्ड्स में स्टैंडिंग ओवेशन मिला। दीपिका पादुकोण बतौर प्रिजेंटर स्टेज पर आईं। एक्ट्रेस ने जैसे ही ‘नाटू नाटू’ का जिक्र किया, तो ऑडिटोरियम में जबरदस्त शोर गूंज उठा।
यह एक सांसे थमा देने वाला पल था, जब विदेशी डांसर्स ने ऑस्कर के स्टेज पर नाटू नाटू गाने पर अपने डांस स्किल्स दिखाए। अमेरिकी एक्टर-डांसर लॉरेन गोटलिब भी ट्रैक पर थिरकती नजर आईं। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने दर्शकों के सामने इस गाने की खूबियां बताईं और इसे धमाकेदार गाना बताया। सभी ने खड़े होकर इस गाने की तारीफ कीं और तालियां बजाईं।