indiaprime24.com

अमित शाह: 2024 में मोदी ही चुने जाएंगे पीएम, पूर्ण बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकार

शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 20वें एडिशन में कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और ऐसा 70 के दशक के बाद पहली बार होगा.

क्या मोदी युग अब नेहरू-इंदिरा से ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है? इस सवाल पर अमित शाह ने कहा कि सभी ने अपने-अपने समय में अच्छा काम करने का प्रयास किया है. अपनी-अपनी समझ के हिसाब से अपनी-अपनी शक्तियों के हिसाब से अच्छा काम किया है, क्योंकि हर समय में अलग-अलग चुनौतियां होती हैं. हर व्यक्ति में हर तरह की क्षमताएं होती हैं. हर व्यक्ति का अलग प्रकार का विजन होता है.

Exit mobile version