भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीत हासिल की। हालांकि, इस मैच में भारतीय टीम की जीत से ज्यादा चर्चाएं ‘थलाइवा’ यानी साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की हो रही है। दरअसल, रजनीकांत यह मैच देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद थे। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
मैच के बीच-बीच में उन्हें भी टीवी स्क्रीन पर दिखाया गया। बड़ी स्क्रीन पर जब भी उनको दिखाया गया, स्टेडियम में मौजूद दर्शक खुशी से चिल्लाने लगे। ऐसे में रजनीकांत भी मुस्कुराने लगे। उनके साथ स्टेडियम में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार भी मौजूद थे। इसके अलावा बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी यह मैच देखने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे।