टीवी जगत का मशहूर शो बिग बॉस 16 के विनर एम सी स्टैन अपनी जीत के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। हाल ही में, एमसी स्टैन इंदौर में एक लाइव कॉन्सर्ट करने पहुंचे थे। इस लाइव कॉन्सर्ट में फैंस का भी जमावड़ा लगा हुआ था। कॉन्सर्ट के दौरान कुछ लोगों ने स्टेज पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। खबर आ रही है कि हंगामा करने वाले लोग बजरंग दल के सदस्य थे।
लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 मार्च को एमसी स्टैन का इंदौर में लाइव कॉन्सर्ट हो रहा था, जहां पर फैंस की काफी भीड़ लगी हुई थी। इस मौके पर हजारों की भीड़ अपने चहेते स्टार की एक झलक पाने के लिए पहुंची थीं। तभी कुछ लोगों ने खुद को बजरंग दल का सदस्य बताया और मंच पर पहुंचकर जमकर हंगामा कर दिया। उनका कहना था कि एमसी स्टैन के गानों में खुलेआम गाली-गलौज और महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाइड करने के खिलाफ है।