indiaprime24.com

Indore Pitch Controversy: इंदौर पिच पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने ICC को घेरा, भारतीय फैंस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म हो चुकी है। भारत ने चार मैच की यह टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की। हालांकि, इस सीरीज के तीसरे मैच की पिच पर विवाद जारी है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला गया था, जहां पिच पहले दिन से ही स्पिन गेंदबाजों को मदद कर रही थी। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला नौ विकेट से अपने नाम किया था।

इंदौर में दो दिन में ही 30 विकेट गिर गए थे। इसके बाद मुकाबला तीसरे दिन खत्म हो गया और ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल करते हुए सीरीज का स्कोर 2-1 कर दिया था। इस मैच के बाद पिच की जमकर आलोचना हुई और मैच रेफरी ने इसे खराब करार दिया। इसके साथ ही इंदौर को तीन डिमेरिट अंक दिए गए।

बीसीसीआई ने पिच की रेटिंग को लेकर आईसीसी के पास अपील की और आईसीसी ने फुटेज देखने के बाद रेटिंग को खराब से बदलकर औसत से नीचे कर दिया। इसके साथ ही डिमेरिट अंक भी घटकर तीन से एक हो गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने आईसीसी को घेरने की कोशिश की।

ऑस्ट्रेलिया की एक वेबसाइट ने इसे हास्यास्पद करार दिया। पिच की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया “भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए वास्तव में खराब पिच तैयार की, लेकिन एक अपील के बाद पिच की रेटिंग ‘खराब’ से अपग्रेड करने में कामयाब रहे!” इस ट्वीट के साथ शेयर किए गई खबर की हेडलाइन थी “ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट के बाद पिच रेटिंग पर आईसीसी की हास्यास्पद प्रतिक्रिया।” इस ट्वीट पर ऑस्ट्रेलिया के एक पूर्व कोच ने हंसने वाले तीन इमोजी शेयर किए।

भारतीय फैंस को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व कोच का यह व्यवहार पसंद नहीं आया। इसके बाद फैंस ने जमकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और वहां की मीडिया का मजाक बनाया। अधिकतर फैंस ने कहा कि भारत लगातार चार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीत चुका है। इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को ज्यादा दर्द हो रहा है। वहीं, कुछ फैंस ने सैंडपेपर कांड को भी याद किया, जिसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बेनक्राफ्ट दोषी पाए गए थे।

Exit mobile version