indiaprime24.com

Stock Market: वित्‍त वर्ष के आखिरी दिन निवेशकों ने कमाए 3.5 लाख करोड़, सेंसेक्‍स 1031 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 17360 पर

बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में शानदार रैली रही है. सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा तेजी है. जबकि निफ्टी 17350 के पार निकलकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 1031 अंकों की तेजी रही है और यह 58992 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 279 अंक बढ़कर 17360 के लेवल पर बंद हुआ है. बाजार में आज की तेजी में बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.5 लाख करोड़ बढ़ गया है. आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और मेटल इंडेक्‍स 1 से 2.5 फीसदी मजबूत हुए हैं. जबकि अन्‍य इंडेक्‍स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्‍स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में RIL, ICICIBANK, INFY, TATAMOTORS, TCS, HCLTECH, WIPRO, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SUNPHARMA, BAJFINANCE, ASIANPAINT, TITAN शामिल हैं.

Exit mobile version