indiaprime24.com

Indore : इंदौर पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, देखा एशिया का सबसे बड़ा बायोगैस प्लांट

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड इंदौर प्रवास पर हैं. स्वच्छता में अपनी अलग पहचान बना चुके इंदौर के बारे में प्रचंड को उनके इस दौरे के दौरान इंदौर के वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई. इसके बाद उन्हें देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउंड में स्थापित एशिया के सबसे बड़े नेप्रा एवं सीएनजी प्लांट का अवलोकन कराया गया. इसके साथ ही प्लांट की कार्यप्रणाली के बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई. वहीं इंदौर की मेयर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा प्रधानमंत्री प्रचंड को इंदौर की गौरव पुण्यश्लोक मां अहिल्याबाई होलकर का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. इस दौरान प्रदेश मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे.

संवादहीनता के कारण धरी रह गईं सारी व्यवस्थाएं
नेपाल के प्रधानमंत्री और उनके मंत्री मंडल के लिए कई सारी व्यवस्थाएं की गई थीं. ट्रेन्चिंग ग्राउंड में नगर निगम ने कचरे को कैसे कंचन में बदला, कचरे के ढेर पर कैसे हरा भरा जंगल खड़ा किया यह दिखाने की तैयारी थी, इसके अलावा नेपाल के प्रधानमंत्री यहां पौधरोपण भी करने वाले थे, उनके लिए हाई टी की भी व्यवस्था की गई थी, लेकिन अधिकारीयों के बीच संवाद की कमी के कारण प्रधानमंत्री कचरा सेग्रिगेशन विभाग देखने के बाद सीधे होटल के लिए रवाना हो गए. महापौर और जल संसाधन मंत्री परी गार्डन में उनका इंतजार ही करते रह गए, अंत में दोनों ने पौधारोपण कर औपचारिकताएं पूरी कीं.

नेपाल पीएम ने किये बाबा महाकाल के दर्शन
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए व आरती की. पीएम ने नेपाल से लाए 108 किलो के रुद्राक्ष की मालाएं बाबा को भेंट कीं. प्रधानमंत्री की बेटी और उनका प्रतिनिधिमंडल भी पूजा में शामिल हुआ. महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी घनश्याम गुरु ने पीएम प्रचंड को पूजन अर्चन करवाया. इस समय मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी मौजूद रहे. 

Exit mobile version