मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं की सौगात दी जा चुकी है। इसी श्रंखला में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के गरीब परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने हेतु “मध्य प्रदेश अंत्योदय उपचार योजना” (MP Deendayal Antyodaya Upchar Yojana) की शुरुआत की गई है। योजना के अंतर्गत गरीब परिवार के लोग शारीरिक अस्वस्थ होने पर बड़े खर्चे वहन नहीं कर सकते। ऐसे में सरकार द्वारा गरीब लोगों को शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराती है। सरकार द्वारा करीब 20,000 रूपए के स्वास्थ्य बीमें की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
आइए जानते हैं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना के अंतर्गत कैसे आवेदन किया जा सकता है? आवेदन हेतु सरकार द्वारा कौन से परिवार योजना के उचित पात्र माने गए हैं? तथा आवेदन प्रक्रिया और सरकार द्वारा मिलने वाली स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़ें।