indiaprime24.com

Chhindwara News: मारूड डैम में डूबने से मासूम की मौत, गोताखोर तलाश रहे शव, घर से दोस्तों के साथ बकरी चराने निकला था बच्चा

मारूड के डोडी डैम में नहाते समय एक 13 साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चा अपने दोस्तों के साथ घर से बकरी चराने के लिए निकला था, इसी दौरान वह डैम में अपने दोस्तों के साथ नहाते उतरा था.

पांढुर्णा के मारूड के डोडी डैम में बकरी चराने के गया एक मासूम नहाते समय डैम में डूब गया, जिससे हडक़ंप मच गया. घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक मारूड के डोडी डैम के पास ज्ञानेश्वर पिता रामचंद्र कोराइक (13 साल) अपने दोस्तों के साथ बकरी चराने गया हुआ था, यहां पर वह दोस्तों के साथ नहाने उतर गया, लेकिन नहाते समय उसका पैर दलदल में फंस गया, जिसके बाद वह डैम से बाहर नहीं आ सका.

साथ में खेल रहे दोस्तों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी, जिन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर उसकी डैम में तलाश की. सूचना के बाद पुलिस भी गोताखोर लेकर डैम में पहुंची, जहां पर देर शाम तक रेस्क्यू चलता रहा, हालांकि देर रात तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पाया है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस को आशंका है कि मासूम कीचड़ में फंस गया है, जिसके कारण रेस्क्यू टीम को काफी परेशानी हो रही है. फिलहाल उसकी तलाश जारी है.

Exit mobile version