विजयराघवगढ़ के घुनौर में 18 करोड़ 59 लाख की लागत वाले पुल का हुआ भूमिपूजन
कटनी। विजयराघवगढ़ विधानसभा अंतर्गत विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने आज महानदी पर खिरवा से घुनौर के बीच 18 करोड़ 59 लाख की लागत से बनने वाले पुल का भूमिपूजन किया। पुल के निर्माण से दो दर्जन से अधिक गांवों के निवासियों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि विजयराघवगढ़ में विकास का सुनहरा अध्याय लिखा जा है।
30 से 35 किलोमीटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा
इस अवसर पर विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने लोगों को सम्बोधित करते कहा कि इस पुल के निर्माण से महानदी के दोनों ओर बसे सैकड़ों लोगों को एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए लगभग 30 से 35 किलोमीटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। महानदी के दोनों तरफ बसे हुए इस क्षेत्र के खिरवा,घुनौर राजरवारा न 1, जंगल पुरैनी, बरेहटा, बहरेटी, गोइंद्रा, जिवारा ,नारेड़ा, नरेड़ी, रोहनिया, बरुआ, खिरवा न 1, खलेंदा, सिनगौड़ी, बकेली, सिघनपुरा, कुंदरेही ,पथरेहटा के लोगों को एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त हो रही है। यह इस क्षेत्र के लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। आज खिरवा से घुनौर के पुल का भूमिपूजन किया है लोकार्पण भी मैं करूंगा क्षेत्र के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी ।
देश का सुंदर धार्मिक स्थल बनेगा हरिहर तीर्थ
भारी जनसमुदाय को सम्बोधित करते विजयराघवगढ़ विधानसभा का सुनहरा अध्याय बनेगा हरिहर तीर्थ यह इस क्षेत्र के हजारों लोगों के लिए बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करेगा साथ ही देश दुनिया मे इस तीर्थ से विजयराघवगढ़ की पहचान स्थापित होगी। पूरी विधानसभा में करोड़ों रुपये का विकास कार्य चल रहे अगले कुछ महीनों में पूरे क्षेत्र में विकास के इन कार्यों से जन जन लाभान्वित होगा।
यकीन नहीं था कि यह पुल भी कभी बनेगा
उन्होंने कहा कि विजयराघवगढ़ में आज जिस पुल का भूमि पूजन हुआ लोगों को यकीन नहीं था कि यह पुल भी कभी बनेगा। ऐसे अनेक कार्यों ने पूरी विधान सभा मे सड़क, पुल पुलिया, स्कूल, अस्पताल सामुदायिक भवन बिजली आदि के जितने कार्य हुए हैं वह यहां के बुजुर्ग ही बता सकते हैं इससे पहले कभी नहीं हुए। पूरे मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा विकास कार्य करने वाली विधानसभा कोई है तो वह विजयराघवगढ़ है।
विपक्षी दलों को भी निशाने पर लिया
विधायक श्री पाठक ने इस मौके पर विपक्षी दलों को भी निशाने पर लिया उन्होंने कहा कि चुनाव आ रहे हैं कई नेता बरसाती पौधों की तरह निकलेंगे लालच देंगे झूठ का पिटारा खोलेंगे लेकिन क्षेत्र की जनता को सचेत रहना है। उन्होंने कहा कि जनता ऐसे नेताओं से सिर्फ यह पूछ लें कि कोरोना काल के समय कहां थे तो वह अगल बगल झांकने लगेंगे। श्री पाठक ने कहा कि बीते 4 साल में प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में इस विजयराघवगढ़ के लिए अनेक कार्य स्वीकृत किये।
पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा ट्रांसफार्मर बदले विजयराघवगढ़ में
श्री पाठक ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में कहीं सबसे ज्यादा ट्रांसफार्मर बदले गए तो वह विजयराघवगढ़ विधानसभा है सरकारी रिकार्ड निकलवा कर देख लो। उन्होंने कहा कि तुम्हारा यह प्रधान सेवक सक्षम है किसी भी काम के लिए जनता की खातिर कुछ भी कर सकते हैं।
रोजगार से भविष्य संवारना उद्देश्य
उन्होंने कहा कि हरिहर तीर्थ निर्माण के पीछे उद्देश्य सारे तीर्थ को एक साथ एक स्थान पर दर्शन कराना तो है ही यहां के हजारों लोगों का रोजगार के जरिये भविष्य संवारना भी है। जहां इस तरह के बड़े कार्य होते हैं वह नगर विकास की नई ऊंचाई को पाता है कैमोर ही इसका उदाहरण है जो 1930 के पहले गांव हुआ करता था आज देश की सबसे बड़ी नगर पंचायत है। इससे पहले विधायक संजय पाठक ने पुल का विधि विधान से भूमि पूजन किया ।